When Arvind Kejriwal hosted Arun Jaitley after GST Council meet. Sisodia requested Finance Minister Arun Jaitley who decided to make a brief pit stop at his Krishna Menon Marg on his way to the dinner.The finance minister did attend the dinner. At the GST Council meet there were doubts over him honouring the invite given the bitter political tussle between them and a defamation case slapped by Jaitley against Kejriwal.
दिल्ली में जीएसटी कौंसिल की मीटिंग के बाद एक शानदार तस्वीर देखने को मिली... जब वित्त मंत्री को दिए डिनर में अरुण जेटली और केजरीवाल दोनों एक साथ दिखे.. आपको बता दें की केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली ने मानहानी का केस किया हुआ है... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीएसटी कौंसिल में आए वित्त मंत्रियों के साथ- साथ देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी डिनर के लिए बुलाया था... आप के ट्वीटर एकाउंट से कई सारी तस्वीरें शेयर की गई है...